Friday, August 8, 2008

Gurudev Bhajan 1 - गुरुदेव दया करके

गुरुदेव दया करके , मुझको अपना लेना ।
मैं शरण पडा तेरी , चरणों में जगह देना ।

करूणानिधि नाम तेरा , करुणा दिखलाओ तुम ।
सोये हुए भाग्यों को , हे नाथ जगाओ तुम ।
मेरी नाव भंवर डोले , उसे पार लगा देना ।
गुरुदेव दया ...

तुम सुख के सागर हो , निर्धन के सहारे हो ।
इस तन में समाये हो , मुझे प्राणों से प्यारे हो ।
नित माला जपूँ तेरी , नहीं दिल से भुला देना ।
गुरुदेव दया ...

पापी हूँ या कपटी हूँ , जैसा भी हूँ तेरा हूँ ।
घर बार छोड़ कर ये , जीवन से हारा हूँ ।
दुःख का मारा हूँ मैं , मेरा दुखडा मिटा देना ।
गुरुदेव दया ...

मैं सबका सेवक हूँ , तेरे चरणों का चेला हूँ ।
नहीं नाथ भुलाना मुझे , इस जग में अकेला हूँ ।
तेरे दर का भिखारी हूँ , मेरे दोष मिटा देना ।
गुरुदेव दया ...

जय गुरुदेवा जय गुरुदेवा - ४
जय गुरुदेवा जय गुरुदेवा - २
इन चरणन की पाऊं सेवा , गुरु चरणन की पाऊँ सेवा
जय गुरुदेवा जय गुरुदेवा -२