Friday, September 28, 2012

Krishna Bhajan 3 - मैं तुमको श्याम बुलाऊं

मैं तुमको श्याम बुलाऊं , सादर  घर में पधराउँ 

नैनों से स्वागत गाऊं , सर्बस दे तुम्हे रिझाऊं
अंखियन जल पैर धुलाऊं , हिय झूले तुम्हे झुलाऊं

प्रेमामृत रस नहलाऊँ , भोजन रस मधुर कराऊं
हिय कोमल सेज सुलाऊं , सुरभित अति पवन ढुलाऊं

कोमल कर चरण दबाऊं , छवि निरख निरख सुख पाऊं
छिन छिन मन मोद बढाऊं , नाचूं गाऊं हर्शाऊं

नख शिख पर बलि बलि जाऊं , मैं न्योछावर हो जाऊं 

Krishna Bhajan 2 - वल्लभ श्रीनाथ भजो राधे गोविंदा

वल्लभ श्रीनाथ भजो राधे गोविंदा
द्वारिका ना  नाथ भजो राधे गोविंदा

पुरी जगन्नाथ भजो राधे गोविंदा
बद्री विशाल भजो राधे गोविंदा

रामेश्वर नाथ भजो राधे गोविंदा
तिरुपति नाथ भजो राधे गोविंदा

बालाजी नाथ भजो राधे गोविंदा
पंढरी नाथ भजो राधे गोविंदा

रुक्ष्मणि ना नाथ भजो राधे गोविंदा
वृन्दावन नाथ भजो राधे गोविंदा

गोवर्धन नाथ भजो राधे गोविंदा
लक्ष्मी ना  नाथ भजो राधे गोविंदा 

Thursday, September 27, 2012

Ram Bhajan 2 - पायो जी मैंने

पायो जी मैंने राम रतन धन पायो
वस्तु अमोलक दी मेरे सतगुरु किरपा कर अपनायो

1. जनम जनम की पूँजी पायी , जग में सभी खोवायो

2. खर्च न फूटे चोर न लूटे , गिन गिन बढ़त सवायो

3. सत की नाव खेवटिया सतगुरु , भवसागर तर आयो

4. मीरा के प्रभु गिरिधर नागर , हरख हरख जस गायो

Shiv Bhajan 3 - गूंजे सदा जयकार

गूंजे सदा जयकार हो SSS भोले तेरे भवन में

1. बेलपत्र और गंगाजल ले, भक्ति भाव से पूजा कर ले
       तारेंगे भव से पार हो SSS चलो शिव की शरण में

2. शिव का ध्यान करे मन निर्मल ,  शिव भक्ति है पुण्यों का फल
         करते हैं भोले निवास हो SSS अपने भक्तों के मन में

3.  संकट से शिव सदा उबारें , दर्शन देकर भाग्य संवारें
          भोले की महिमा अपार हो SSS हम गायें सब मिलके